भाषा का मूल उद्देश्य भावों की अभिव्यक्ति है और कविता भावों को अभिव्यक्त करने का बहुत ही सुंदर माध्यम है। मौखिक अभिव्यक्ति जीवन का अहम हिस्सा है । विद्यार्थी जीवन में वाचन कला का अभ्यास ना केवल आत्मविश्वास में अभिवृद्धि करता है वरन वाचन कौशल के स्तर को अच्छा बनाता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कक्षा 1,3 व 4 के छात्रों ने बहुत ही खूबसूरत भावों का प्रस्तुतीकरण किया। सभी विद्यार्थियों ने कविता वाचन के द्वारा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।